कोरोना: रेलवे ने ऐहतियातन विभिन्न मार्गों पर 76 रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द किया

कोरोना वायरस के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सेंट्रल रेलवे ने 76 रेलगाड़ियों के परिचालन को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में मेल-एक्सप्रेस तथा दूरंतो के अलावा, राजधानी जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं।


नई दिल्ली
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को काबू में करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई कदम उठा रहे हैं। स्कूल, कॉलेज, मॉल सहित भीड़भाड़ वाले कई जगहों को बंद करने के बाद अब कई रेलगाड़ियों को भी कैंसल किया जा रहा है। सेंट्रल रेलवे ने मंगलवार को कुल 76 रेलगाड़ियों को कैंसल किया है। इनमें मेल एक्सप्रेस से लेकर राजधानी जैसी रेलगाड़ियां शामिल हैं।


कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से लोग या तो यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं या फिर अपनी टिकटें कैंसल करा रहे हैं। इसके कारण भी कई ट्रेनें कैंसल की जा रही हैं।